Posts

Showing posts from 2018

गिर कर उठना सीख गई

Image
हंसती खेलती मेरी दुनिया,एक दिन बेरंग हो गई। कुछ समझ ही न पाई मै,उसके चले जाने के बाद। पहले नन्हे क़दमों से मै, लड़खड़ा गिर जाती थी। तब वो आकर मुझे अपनी, बाहों में भर लेती थी। लेकिन उसके जाने के बाद, मै फिर गिरा करती थी। पापा कहते ठोकर खाकर, खुद से उठ जाने दो। ताकि बड़ी होकर वो,किसी सहारे की राह न देखे। तब से अब तक मै भी, खुद ही उठती आई हूं लेकिन आज भी ये मन, कहता है खुद से बार बार। एक बार के लिए वापस, आकर तो देख ले माँ। फिर एक बार गिरकर, तेरी बाहों में आना चाहती हूं। छुप कर तेरे आंचल में,गहरी नींद सो जाना चाहती हूं। - शिवांगी पुरोहित

टूटता भरोसा

Image
लोग बदलते नहीं, बेनकाब होते है। न जाने मासूम चेहरे के पीछे कितनी चालाकी छुपी होती है। किस पर भरोसा करें इस फरेब भरी दुनिया में। अब तो अपनी ही रूह से विश्वास टूटता सा है। अब कहीं खुद ही खुद से धोखा न खा बैठूं। क्योंकि कीमत भरोसे की चिल्लर हो बैठी है। धोखा देकर ये न समझो की तुम होशियार कितने हो। जरा ये तो सोचो तुम पर विश्वास कितना था। - शिवांगी पुरोहित

भगवान के मंदिर में भी लिंगभेद

Image
भगवान ने जब हम सभी को एक जैसा बनाया है तो भगवान के मंदिर में ये भेदभाव क्यों? भारत के कई मंदिरों में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। आखिर महिलाओं को इतना तुच्छ क्यों समझा जाता है। ये सारी रीतियाँ आखिर बनाई किसने हैं? क्या भगवान खुद आये थे ये कहने की मेरे मंदिर में सिर्फ पुरुष ही जा सकते हैं। ये सारे घटिया रिवाज इस दोगले समाज ने बनाएं है। एक तरफ कामाख्या देवी के रजस्वला रक्त को प्रसाद में ले जाते है दूसरी तरफ महिलाओं को अपवित्रता के नाम पर मंदिरों में नही जाने देतें। 28 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट ने केरल के शबरीमाला अय्यप्पा मंदिर मे महिलाओं का प्रवेश निषेध हटा दिया। जिसे मंदिर बोर्ड ने स्वीकार कर लिया। यहां तक कि राजपरिवार की बैठक में भी मंदिर बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ न जाने की बात कही। लेकिन वही स्थानीय लोग और राजनैतिक पार्टियां सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आ गयी। अब तो ये एक तमाशा बन गया है कि सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फैसले को नही मानना है। आश्चर्य की बात तो ये है कि 10 दिन से जो लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उनमे महिलाएं भी शामिल हैं। यही नही ये महिलायें शबरीमाला की तरफ आने वा

#metoo

फ़िल्मी दुनिया का एक कड़वा सच जो पूरी दुनिया जानती है कि यहां लड़कियों के साथ क्या क्या होता है और काम पाने के लिए उन्हें  क्या कुछ नही सहना पड़ता। इस बात को सभी जानते है लेकिन जब उन लड़कियों ने खुद सामने आकर metoo कहा तो आश्चर्य क्यों? नाम और शोहरत पाने के लिए न जाने कितने शोषण सहकर वो लड़कियां उचाईयों पर पहुँचती है लेकिन कभी किसी से कहती नही है कि उनका शरीरिक या मानसिक शोषण हुआ क्योकि वे जानती है कि आवाज उठाओगी तो सबसे पहले ये फ़िल्म इंडस्ट्री तुम पर ऊँगली उठाएगी। लेकिन metoo ने इस धारणा को ही बदल दिया। एक के बाद एक अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए शोषण को बया करना शुरू किया तो एक से एक दिग्गज चेहरे सामने आने लगे। शुरुआत नाना पाटेकर से हुई और साजिद खान तक आ गई। ये वे लोग है जिनका एक्टिंग और डायरेक्शन में एक बड़ा नाम है। जाहिर सी बात है इनके कई फैन भी है और इस नाते आरोप लगाने वाली लड़कियों पर भरसक ऊँगली उठाई जा रही है लेकिन देखने वाली बात ये है की उसी फ़िल्म इंडस्ट्री के दुसरे बड़े कलाकार इन पीड़िताओं के पक्ष में है। लेकिन कई लोगों का कहना है कि यूँ 10 साल बाद यौन शोषण और बलात्कार का आरोप लगाकर कलाका

अब व्यभिचार जायज

Image
(मेरे लेखन की एक मर्यादा है इसीलिए मैं इन विषयों पर खुल कर नही लिखती। लेकिन #497 के लिए जो लोग वकालत कर रहे है वे ध्यान रखें उनकी वकालत उनके निजी जीवन पर भी लागू होती है।) जिस तरह की ढील सुप्रीम कोर्ट दिए जा रहा है उसे देख कर लगता है भारत में न्यायपालिका कोई पकड़म पकड़ाई का खेल बन गया है। जो हाथ में आता है वो आउट। जितनी चीजे भारत में हमेशा से प्रतिबंधित या कड़े कानून के दायरे में रही है उन्हें सुप्रीम कोर्ट एक के बाद एक छूट देता जा रहा है। पहले प्रोमोशन में आरक्षण को राज्य सरकारो पर छोड़ दिया शायद ये सोचते हुए की सुप्रीम कोर्ट के फैसले कोई मानता नही कोई कड़ा फैसला सुनाये तो केंद्र सरकार अध्यादेश ला देती है। अब सम्भलो अपना अपना जिसको प्रोमोशन में आरक्षण देना है दो नही देना है मत दो। तो क्या मतलब रहा सुप्रीम कोर्ट का? फिर उसके बाद सम लैंगिकता को वैद्य करार दे दिया। ठीक है चंद लोगों को ख़ुशी मिल गयी। मुबारक हो। फिर व्यभिचार को जायज करार दे दिया। हद है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे महिलाओं के पक्ष को जोर देते हुए जायज ठहराया और पत्नी पति की संपत्ति नही है कहकर धारा 497 की बलि चढ़ा दी। अब बलात्कार को भी

काम धंधे का सवाल.. बहुत ही बुरा है हाल

Image
हम हैं भारत का युवा वर्ग। हमारे पास इंजीनियर कम्प्यूटर वाणिज्य मैनेजमेंट आर्ट्स आदि सभी डिग्रीया है। लेकिन हमारी ये योग्यता की पोथी फाइलो में बंद पड़ी है। ये बड़ी बड़ी डिग्रीयां लेकर भी हम आज प्राइवेट स्कूलो में ब्लैकबोर्ड पर चॉक घिसने पर मजबूर है जहाँ हमारी मेहनत के बदले दो चार हज़ार रूपये पकड़ा दिए जाते है। क्या आज की दुनिया में चार हज़ार रूपये वेतन पाने वाला शिक्षक अपने परिवार की मूलभूत आवश्यकताओ को पूरा कर सकता है?देश में लाखों युवा ऐसे हैं, जिन्हें रोजगार कार्यालय में पंजीकरण के बाद भी नौकरी नहीं मिलती। इधर रोजगार कार्यालयों की हालत भी खराब होती जा रही है। कहीं स्टाफ की कमी है तो कहीं साधन-सुविधाओं के अभाव में काम नहीं हो रहा।वैसे भी आज के पढे लिखे युवा राजनेतिक एवम् सामाजिक मुद्दों पर दंगा मचाने का काम करने लगे है। चाहे हिन्दू मुस्लिम की लड़ाई को या किसान आंदोलन। हमारे देश के युवा अपना हुनर सड़को पर दिखाने निकल पड़ते है। यदि इनके पास कोई काम होता तो उन्हें काम की चिंता होती न की दंगा मचाने की। तो हालात कुछ ऐसे हो गए है की आज की शिक्षा प्रणाली पढ़े लिखे बेरोजगार पैदा कर रही है। उच्चतर शिक्ष

मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता

Image
मनोरंजन के नाम पर इतनी अश्लीलता फैलाई जा रही हैं कि अब मनोरंजन और फूहड़पन में फर्क कर पाना मुश्किल है। जहां सरकार एडवटाइज को लेकर समय निर्धारित कर देती है कि कौन सा एड कितने बजे से कितने बजे तक ही टीवी पर चलना चाहिए ताकि छोटे बच्चों पर इसका प्रभाव न पड़े। वही बेधड़क नेटफ्लिक्स पर बेहूदा वेब सीरीज के लिए लोग पागल हुए जा रहे हैं। आज स्तिथि ऐसी है कि परमाणु जैसी फ़िल्म जो हमें देशभक्ति का एक बेहद सुन्दर सन्देश देती है और भारतीयता की भावना को झकझोर कर बाहर आने को मजबूर कर देती है उस फ़िल्म की अपेक्षा एक अश्लील फ़िल्म को देखने के लिए कई गुना दर्शकों की भीड़ लगी। अब देखा जाये तो इस तरह का फूहड़पन युवाओं की सोच और मानसिकता को अपने अनुसार बदल देता है। जहाँ सिनेमा हमें जगाने का कुछ कर दिखाने का सपना दिखाता है, एक किरदार के जरिये उस तरह का बन जाने की प्रेरणा दे जाता है वही इन किरदारों की वेशभूषा भी युवाओं को बेहद प्रभावित करती है। जिस तरह नीरजा को देख कर लड़कियां प्रेरित हों की हम भी किस दिन नीरजा बन कर दिखाएंगे उसी तरह अभिनेत्रियों की वेशभूषाओं का ऐसा गजब का अनुसरण की फैशन के नाम पर अधनग्न हो कर सड़कों