Posts

Showing posts from July, 2018

माय लाइफ माय चॉइस

Image
मुझे लगता है कि अभी भी लोग रूढ़िवादी परंपराओ से घिरे हुए हैं। बहुत से लोग आधुनिकता के साथ बदलने की कोशिश ही नही करते। हम तीन लड़कियां जो छटवी कक्षा से अब तक साथ में पढ़े। लेकिन आज उन दोनों कि जिंदगी को देख कर मुझे लगता है कि मानो माय लाइफ लाय चॉइस इनके लिए बनी ही नही है। मेरी एक सहेली जिसके घर वालों ने 11वी पास करने के बाद उसकी सगाई कर दी।क्योकि वो 18 साल की हो गयी थी। सगाई के वक्त लड़के के पिता ने पूछा कि बेटा आगे पढ़ोगी?? तो उसने कहाँ- हाँ मैं कॉलेज पढूंगी। लड़के के पिता ने कहा- ठीक है तुम दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ना। लड़का उससे दो साल आगे थे।जब हमारे बारहवी के बोर्ड पेपर आने वाले थे तब फ़रवरी में ही उसकी शादी कर दी गयी।जब बोर्ड के एक्जाम देने पहुची तो स्कूल ड्रेस में, मांग में सिन्दूर, गले में मंगलसूत्र और हाथ भर के चूड़ियाँ। पूरे विद्यार्थियों की भीड़ में मेरी सहेली की तरह ऐसी 3 लड़कीयाँ और थी जिनकी बारहवीं पास करने के पहले ही शादी कर दी गयी। अब उसकी शादी को डेढ़ साल हो गए है न तो उसे कॉलेज जाने दिया न आगे पढ़ने दिया और अब कुछ दिन बाद वो एक बच्चे की माँ बनने वाली है। मुझे अच्छे से याद है हमारी

ये कैसी दरिंदगी

Image
उनकी रूह न काँपी मेरा बलात्कार करते वक़्त, क्योकि न मैं उनकी बेटी हूँ,न ही उनकी बहन हूँ। क्या हुआ मैं भी एक इंसान हूँ,मुझमें भी जान हूँ। कहते है बेटी देवी का रूप होती है, भले ही मुझे देवी कह लो पर मुझमे वो शक्ति नही है कि मैं तुम्हे रोक सकूँ। तुमने अपना ज़मीर,अपनी इंसानियत सब कुछ बेच दिया लेकिन मुझपर रहम नही किया।क्या गलती थी मेरी? जो मेरे शरीर को अपनी जागीर समझ बैठे और नोंच लिया भूखे भेड़ियों की तरह। यही होता है यहाँ और यही होता रहेगा। मेरी तरह और भी देवियाँ होगी 2 महीने की हो या 12 साल की, उसे भी आसमान में उड़ने की चाह होगी,उसे अकेले घूमने का डर भी न होगा और एक दिन उसे भी तुम जैसे भेड़िये उठा कर ले जायेगेे,बार बार बलात्कार करेंगे जब जब उसे भी एक असहनीय पीड़ा का आभास होगा।रोम रोम कराह उठेगा। उसे भी मेरी तरह मरने को छोड़ दोगे। उसकी भी आंतें काटी जायेगी या तो जिएगी इसी दम्भ में कि उसके साथ कुछ हुआ था या मर जायेगी।" ये कहानी किसी एक बच्ची की नही है ये तो भारत की हजारों बच्चियों की कहानी है चाहे दिल्ली में हुए 2 महीने की बच्ची के बलात्कार की बात करें या मन्दसौर में हुए 7 साल की बच्ची के साम