Posts

Showing posts from December, 2018

गिर कर उठना सीख गई

Image
हंसती खेलती मेरी दुनिया,एक दिन बेरंग हो गई। कुछ समझ ही न पाई मै,उसके चले जाने के बाद। पहले नन्हे क़दमों से मै, लड़खड़ा गिर जाती थी। तब वो आकर मुझे अपनी, बाहों में भर लेती थी। लेकिन उसके जाने के बाद, मै फिर गिरा करती थी। पापा कहते ठोकर खाकर, खुद से उठ जाने दो। ताकि बड़ी होकर वो,किसी सहारे की राह न देखे। तब से अब तक मै भी, खुद ही उठती आई हूं लेकिन आज भी ये मन, कहता है खुद से बार बार। एक बार के लिए वापस, आकर तो देख ले माँ। फिर एक बार गिरकर, तेरी बाहों में आना चाहती हूं। छुप कर तेरे आंचल में,गहरी नींद सो जाना चाहती हूं। - शिवांगी पुरोहित

टूटता भरोसा

Image
लोग बदलते नहीं, बेनकाब होते है। न जाने मासूम चेहरे के पीछे कितनी चालाकी छुपी होती है। किस पर भरोसा करें इस फरेब भरी दुनिया में। अब तो अपनी ही रूह से विश्वास टूटता सा है। अब कहीं खुद ही खुद से धोखा न खा बैठूं। क्योंकि कीमत भरोसे की चिल्लर हो बैठी है। धोखा देकर ये न समझो की तुम होशियार कितने हो। जरा ये तो सोचो तुम पर विश्वास कितना था। - शिवांगी पुरोहित