Posts

Showing posts from August, 2022

एक खत माँ के नाम

प्यारी माँ, तुम्हे जाते वक्त ये पता होना चाहिए था कि तुम्हारे जाने से मेरी ज़िंदगी कितनी कठिन हो जाएगी, जीवन के हर पड़ाव पर एक अधूरापन होगा जो तुम्हारी कमी का अहसास कराएगा। यदि तुम आज ज़िंदा होतीं तो जिंदगी कुछ और ही होती। यदि तुमसे बात करने का एक मौका मिले तो मैं सिर्फ एक बात पूछुंगी "क्या खुद को मारने से पहले एक पल भी ये खयाल नही आया, कि तुम्हारे दोनों बच्चों का क्या होगा?" कुछ सवाल ऐसे हैं जो मेरे के साथ ही चले जायेंगे, इनका जबाब मुझे कभी नही मिलेगा। कभी कभी बहुत तकलीफ होती है, मन करता है कि तुम होती तो तुम्हारी गोद में सिर रख कर रो लेती और तुम अपने आँचल से मेरे आँसू पोंछ देती और ये कहती कि "सब ठीक हो जाएगा। मैं हूँ न"...ये ममता भरा आलिंगन कभी मिला ही नही माँ, अम्मा के बूढ़े हाथों को काम से कभी फुर्सत ही नही मिली। तुम होती तो उनका बुढापा इतना कष्टमय नही होता। यकीन मानो, आज वो अपनी संगीता के गुण गा रही होतीं। तुमने किसी को मौका ही नही दिया। मुझे तो इतना भी नही कि तुम्हारा चेहरा याद रख सकूँ। बार बार तस्वीरो में देखकर तुम्हें पहचानती कि माँ ऐसी दिखती थी। चाहूं तो सब हाल